सलाद भोजन का एक महत्वपूर्ण भाग होता है | अपने नियमित आहार को विटामिन एवं खनिज से भरपूर बनाने के लिए सलाद के एक अहम् रोल होता है । कचुम्बर Kachumber salad in Hindi एक ऐसी भारतीय सलाद है जो कुछ ही मिनिटो में तैयार हो जाती है और इसमें अधिकांश सब्जिया सभी घरो में होती है जैसे प्याज, टमाटर, ककड़ी, धनिया | भारतीय लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं। यह किसी भी तरह के मुख्य भोजन के साथ परोसी जा सकती हैं और निश्चित रूप से सभी उम्र के लोग इसको बहुत पसंद करते है। कचुम्बर सलाद Kachumber salad in Hindi गर्मियों के मौसम शरीर को बहुत ही ठंडक प्रधान करती है| यह बहुत फायदेमंद भी होती है | इसे और अधिक स्वादिस्ट , चटपटी बनाने के लिए इसमें थोड़े नीबू का रस और चाट मसाला का प्रयोग कर सकते हैं।
- 1 ककड़ी --1 cucumber
- 1 प्याज --1 onion
- 1 टमाटर --1 tomato
- 1 मूली --1 radish
- 2 हरी मिर्च --2 green chilies
- 2 बड़े चम्मच ताजी धनिया (कटी हुई) --2 tbsp fresh coriander (chopped)
- 2 बड़े चम्मच नीबू का रस --2 tbsp lemon juice
- नमक स्वादानुसार --salt to taste
- 1 चम्मच चाट मसाला --1 tsp chaat masala
कचुम्बर सलाद बनाने की विधि – How to make Kachumber Salad in
Hindi :-
1. सभी सब्जी को अच्छी तरह से धो लें
फिर ककड़ी , प्याज , टमाटर, मूली , हरी मिर्च को छोटे छोटे टुकड़े में काट लें |
2. एक बर्तन में ककड़ी, प्याज, टमाटर, मूली, हरी मिर्च को मिलाकर फ्रिज में लगभग ३० मिनिटो तक ठंडा होने के लिए रख दें।
3. नीबू का रस, नमक, चाट मसाला डालें और सलाद को अच्छी तरह से मिला लें। बाद में हरा धनिया से सजाये |
How to make Kachumber Salad in English :-
1. Wash all the vegetables thoroughly then cut cucumber, onion, tomato, radish, green chili into small pieces.
2. Mix cucumber, onion, tomato, radish, green chili in a vessel and keep it in the fridge to cool for about 30 minutes.
3. Add lemon juice, salt, chaat masala and mix the salad well. Later garnish with green coriander.
नोट:-
1. इसमें नमक, चाट मसाला बाद में परोसते समय डालना चाहिए नहीं तो सलाद पानी छोड़ देती है |
2. यदि आप पापड़ के शौक़ीन है तो इसे रोस्टेड या तले हुआ पापड़ पर डाल कर मसाला पापड़ के मजा भी लें सकते है |
Note:-
1. Salt, chaat masala should be added later while serving, otherwise the salad leaves water.
2. If you are fond of papad, then you can also enjoy masala papad by putting it on roasted or fried papad.
-----------------------------------------------------------------
खाने से पहले स्टार्टर के रूप में आप निम्न रेसिपीज को बना सकते हैं|
1. स्वादिस्ट मसाला पापड़ बनाने की रेसिपी - Masala Papad Recipe in Hindi/ English
2. पनीर टिक्का बनाने की रेसिपी - Paneer Tikka Recipe in Hindi / English
3. फ्रेंच फ्राइज - French Fries in Hindi / English
-----------------------------------------------------------------
खाने को और भी अधिक स्वादिस्ट बनाने की लिए आप नीचे लिखी हुई चटनी या रायता भी बना सकते हैं| :--
1. खजूर और इमली की चटनी बनाने का तरीका - Tamarind Chutney in Hindi
2. हरे धनिये की चटनी – Coriander Chutney in Hindi/ English
3. टमाटर की चटनी - Tomato Chutney in Hindi/ English
4. चुकंदर की चटनी - Beetroot Chutney in Hindi / English
5. टमाटर और प्याज का रायता -Tomato onion Raita in Hindi / English
6. खीरा का रायता - Cucumber Raita in Hindi / English
-----------------------------------------------------------------
खाने से बाद डेजर्ट के रूप में आप निम्न रेसिपीज को बना सकते हैं|
1. श्रीखंड - Shrikhand Recipe in Hindi /English
2. मिल्क पुडिंग - Milk Pudding in Hindi/ English
-----------------------------------------------------------------